धमतरी: जिले के सिंगपुर वनपरिक्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में वनविभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की कार्रवाई के तहत डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड को निलंबित कर दिया गया है.
धमतरी: अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई मामले में वन विभाग के दो अफसर निलंबित - अवैध कटाई
वन विभाग की कार्रवाई के तहत डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड को निलंबित कर दिया गया है.
अफसरों ने की थी जांच
बता दें कि अवैध कटाई की शिकायत पर हाल ही में वनविभाग के अफसरों ने बिरझुली और पेन्ड्रा के जंगलों का निरीक्षण किया था. जांच में अधिकारियों ने अवैध कटाई की शिकायत को सही पाया था. इसके बाद अफसर विभागीय कार्रवाई में जुट गए थे.
दो निलंबित
अब इस मामले में वनविभाग के प्रभारी डीएफओ अमित गुप्ता ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में दोषी पाए गए डिप्टी रेंजर प्रेमलाल लहरे और बीट गार्ड रोहित तिवारी को निलंबित कर दिया गया है . विभागीय अफसरों के मुताबिक दोनों बीट में तकरीबन 106 पेड़ों की अवैध कटाई हुई थी. इसमें ज्यादातर बीजा के पेड़ शामिल हैं. इसकी शिकायत भी विभाग को प्राप्त हुई थी, जिस पर ये कार्रवाई की गई है.