छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में भी होगी कोरोना की जांच, जल्द उपलब्ध होगी 'टू-नॉट टेस्टिंग मशीन' - Two-not testing machine

धमतरी जिला अस्पताल में टू-नॉट टेस्टिंग मशीन के जरिए कोरोना की जांच की जाएगी. जिला अस्पताल में लैब स्थापित करने के लिए भवन को तैयार किया जा रहा है.

Two-not testing machine will be available soon in Dhamtari
कोरोना टेस्टिंग सेंटर

By

Published : Jun 26, 2020, 11:10 PM IST

धमतरी : देश सहित प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोगों के लिए गए सैपंल की जांच में दिक्कतें आ रही हैं. साथ ही समय पर जांच रिपोर्ट भी स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं मिल पा रही है. लेकिन अब धमतरी में भी स्वास्थ्य विभाग को इस परेशानी से निजात मिलने वाला है. जिला अस्पातल में टू-नॉट टेस्टिंग मशीन के जरिए कोरोना की जांच की जाएगी. फिलहाल जिला अस्पताल में लैब स्थापित करने के लिए भवन को तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है कि यह सेवा बहुत जल्द शुरू हो जाएगी.

धमतरी में भी होगी कोरोना की जांच
दरअसल, कोरोना मरीजों की सैंपल टेस्टिंग में आ रही दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग धमतरी को एक टू-नॉट टेस्टिंग मशीन उपलब्ध कराई जा रही है. इस मशीन से एक दिन में ही करीब 2000 से 2500 तक सैंपल की जांच की जा सकेगी. बताया जा रहा है कि यह मशीन इसी हफ्ते जिला अस्पताल को मिल जाएगी और इसमें जांच अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी.

पढ़ें :इंदिरापुरम: बिलखता रहा 8 महीने का मासूम, मां-बाप ने की आत्महत्या

रिपोर्ट तुरंत दी जाएगी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस टू-नॉट मशीन से संक्रमित मरीज का सैंपल लेकर रिपोर्ट तुरंत दी जाएगी. इस मशीन को चलाने के लिए कोलकाता और भारत सरकार की टीम ने जिले के 4 लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया है. वहीं मशीन आने के बाद एक बार फिर टीम आकर जांच कर इस मशीन से जुड़ी जानकारी देगी.

सैंपल टेस्ट में करीब 6 घंटे लगते हैं
बता दें कि अभी कोरोना संदिग्धों के सैंपलों की जांच एम्स, रायपुर और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में की जा रही है. यहां रियल टाइम पीसीआर मशीन की मदद से टेस्ट किया जाता है. इस मशीन से सैंपल टेस्ट में करीब 6 घंटे लगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details