धमतरी: जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठा संचालक और मजदूर की आग में झुलसने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बारिश के बाद दोनों ईंटोंं को भीगने से बचाने के लिए भट्ठे को चारों ओर से ढंकने का काम कर रहे थे. इसी दौरान दोनों भट्ठे में लगी आग की चपेट में आ गए और झुलसने से उनकी मौत हो गई.
ईंट भट्ठा में दो लोगों की झुलसने से मौत अर्जुनी थाना इलाके के ग्राम मथुराडीह में गुरुवार देर शाम हुई बारिश के बाद ईंट भट्ठा संचालक दिलीप चक्रधारी और मजूदर रघुनाथ गोड़ दोनों ईटों को भीगने से बचाने के लिए तिरपाल से ढंकने ऊपर चढे़ थे. जब बारिश तेज हुई तो उससे बचने के लिए दोनों ने तिरपाल का सहारा लिया. लेकिन इसी दरम्यान दोनों आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पढ़ें- रायगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतंजार
घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया. पुलिस जांच में दम घुटने से मौत होना बता रही है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारणों का खुलासा होने की बात कही है. बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पढ़ें- रायपुर : पानी की जर्जर टंकी तोड़ते वक्त हादसा, मजदूर की मौत
रायपुर टंकी हादसा
बता दें, बारिश का मौसम आते ही कई घटनाएं सामने आ रही है. रायपुर में भी पानी की टंकी ढहने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई थी. भाठागांव में जर्जर पानी टंकी को तोड़ते वक्त हादसा हो गया था. 3 मजदूर टंकी को तोड़ने के काम में लगे हुए थे, लेकिन टंकी का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभरा कर ढह गया. 2 मजदूरों ने तो जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली. लेकिन एक मजदूर टंकी में फंस गया था, जिसे बचाया नहीं जा सका.