छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में मध्यप्रदेश के दो गांजा तस्कर अरेस्ट, 16 लाख का गांजा जब्त

Dhamtari news: धमतरी पुलिस ने गांजा तस्करी नेटवर्क के गुर्गों को पकड़ा है. दोनों तस्कर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.

two held with ganja worth 16 lakh in chhattisgarh
धमतरी में मध्यप्रदेश के दो गांजा तस्कर अरेस्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2023, 10:29 PM IST

धमतरी: जिला पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप जब्त की है. पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजा की कीमत 16 लाख रुपये है.

गांजा की बड़ी खेप बरामद: छत्तीसगढ़ में 16 लाख रुपये के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. धमतरी जिले में मध्य प्रदेश के दो तस्करों को 16 लाख रुपये के गांजे के साथ अरेस्ट किया गया है. जिला पुलिस ने कहा कि, ये कार्रवाई शुक्रवार को हुई और इसकी जानकारी शनिवार को दी गई. पुलिस ने बताया कि, आरोपी चंद्रभान सिंह उर्फ ​​कल्ला और यशवंत साहू उर्फ ​​मनीष, दोनों की करीब 30 साल के हैं, वे गांजा की खेप को ओडिशा से एमपी ले जाने की फिराक में थे.

गुप्त सूचना के आधआर पर कार्रवाई: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पुलिस ने शुक्रवार रात बोराई पुलिस थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई की. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक चेकपोस्ट पर एक ट्रक की तलाशी ली गई. जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक से लगभग 16 लाख रुपये का 80 किलो गांजा बरामद किया है.

मास्टरमाइंड की तलाश: दोनों तस्कर ने पुलिस को बताया कि वे ओडिशा से एमपी में मादक पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन इनकी कोशिश नाकाम हुई. अधिकारी के मुताबिक स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ यानी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस धारा के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस अब इसके सरगना की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने जल्द ही इसके मास्टरमाइंड तक पहुंचने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, इस रैकेट का जाल बहुत बड़ा है. इसीलिए इसे तोड़ना जरूरी है. अब पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

सोर्स: पीटीआई

शादीशुदा हैं तभी खेल सकते हैं क्रिकेट, जशपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का अनोखा नियम
चालीस साल बाद कांकेर में बदला मतगणना स्थल, छात्रों के विरोध की वजह से झुका प्रशासन
चालीस साल बाद कांकेर में बदला मतगणना स्थल, छात्रों के विरोध की वजह से झुका प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details