धमतरी:नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.गिरोह का सरगना खुद को एसबीआई में अफसर बताता था. इनके गैंग में महिलाएं भी शामिल हैं, महिलाएं बचाव के लिए और पीड़ितों को धमकाने का काम करती थी. ये महिलाएं रुपये लेने के बाद पुलिस में शिकायत करने पर छेड़छाड़ और रेप की शिकायत करने की धमकी देती थी. कुरुद पुलिस ने एक महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, बड़े गैंग का खुलासा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
बता दें कि अब तक ये लोग करीब 11 लोगों को ठग चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसे जेल भी भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक यह गिरोह जिले में करीब 2 साल से सक्रिय है. ये लोग बाद खुद को एसबीआई अफसर बताकर बैंक में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देते थे. जिन लोगों ने भी नौकरी के लिए थोड़ी सी रुचि दिखाई तो उससे दो किस्तों में पैसे की मांग की जाती थी. एक एक आदमी से करीब एक से डेढ़ लाख रुपए वसूले गए हैं.