धमतरी: जिले में एक बार फिर अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है. लगातार चोरी, चाकूबाजी और लूट की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. गुनहगारों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. शनिवार को शहर के अठवानी गली में दिनदहाड़े एक कपड़ा व्यापारी उठाईगिरी का शिकार हो गया. , बदमाश पुलिस की वर्दी में आए थे और उनकी तलाशी लेने लगे. तलाशी के बहाने आरोपियों ने व्यापारी के बैग से रकम को पार कर दिया और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि कोलकाता का कपड़ा व्यापारी साबिर हुसैन वसूली के सिलसिले में धमतरी आया था. इस दौरान अठवानी गली के एक कपड़ा कारोबारी से वसूली कर वह वापस लौट रहा था. कुछ दूर जाने के बाद बाइक में दो युवक आए और उनका रास्ता रोक लिया. दोनों युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और पीड़ित के बैग में नशीला समान होने का हवाला देकर चेक करने लगे. इस बीच बड़े ही सफाई से बैग में रखे ढाई लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया और रफूचक्कर हो गए.
बिलासपुर: व्यापार विहार में 10 लाख रुपए की उठाईगिरी, जांच में जुटी पुलि