छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: आदिवासी परिवार हो रहा प्रताड़ित, समाज ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन - chhattisgarh news

धमतरी के कुरुद में आदिवासी परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

tribal-family-being-harassed-due-to-society-submitted-memorandum-to-administration-in-dhamtari
आदिवासी परिवार हो रहा प्रताड़ित

By

Published : Aug 20, 2020, 10:18 AM IST

धमतरी: कुरूद नगर पंचायत में एक आदिवासी परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए समाज ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. वहीं प्रताड़ित करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है.

दरअसल कुरूद निवासी संतोष ध्रुव करीब 20 सालों से यहां निवासरत है और कबाड़ी का काम करता है. आरोप है कि वार्ड का एक शख्स उनके घर में रखे कबाड़ के सामान को हटाने के लिए बार-बार प्रताड़ित कर रहा है. इसके साथ ही कबाड़ी को हटाने के लिए नगर पंचायत को नोटिस दिया जा रहा है. जिससे यह आदिवासी परिवार काफी परेशान हो गया है. जिसके चलते पीड़ित परिवार ने प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- धमतरी: भाई की जान बचाने वाली साहसी जाह्नवी से मिलने पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर, बढ़ाया हौैसला


आदिवासी समाज करेगा उग्र आंदोलन

आदिवासी समाज का कहना है कि कुछ लोग समाज के लोगों को टार्गेट कर परेशान कर रहे हैं. आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आदिवासी समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details