धमतरी:कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में 30 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर दूसरी प्रतिष्ठानें बंद रहेंगी. शहर में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डों को कंटेनमेंट घोषित किया गया है.
- कंटेनमेंट जोन में कोई भी किराना, सब्जी, फल की दुकान नहीं खोली जाएगी, लेकिन अत्यावश्यक सेवाओं संबंधी संस्थान/कार्यालय, अस्पताल, नर्सिंग होम खुले रहेंगे.
- गैस एजेंसी अपनी निर्धारित अवधि में खुली रहेगी.
- मेडिकल शॉप और पेट्रोल पंप को भी खोलने की अनुमति दी गई है.
- दूध की बिक्री के लिए सुबह 6 से सुबह 10 बजे का समय तय किया गया है.
- जिले के सभी पर्यटन स्थल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इस बीच सरकारी कार्यालय भी खुले रहेंगे.
धमतरी के अलग-अलग चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस बार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों से अपील की गई है कि घरों पर रहकर इस लॉकडाउन को सफल बनाएं. ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले.