धमतरीः जिले के केरेगांव क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा (Tragic road accident in Keregaon) हुआ है जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है. केरेगांव थाना के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाईक सवार तीन कमार युवकों को ठोकर मार दी. घटना के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
हाईवे पुलिस पेट्रोलिग टीम (Highway Police Patrol Team) को 17-18 नवंबर की रात करीब साढे 12 बजे सूचना मिली कि केरेगांव के पास तीन युवक घायल अवस्था में पड़े हैं. सूचना पर तत्काल मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल (district hospital) पहुंचाया. जांच के बाद डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.