छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: दो बाइक में जबरदस्त टक्कर, 3 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल - छत्तीसगढ़ न्यूज

धमतरी के बोराई थाना क्षेत्र के बहिगांव और आमगांव के बीच सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक घायलों को नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

three-bike-riders-died-in-road-accident-in-dhamtari
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

By

Published : Jul 30, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 7:43 PM IST

धमतरी:बोराई थाना के बहिगांव और आमगांव के बीच दो बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. जिससे सड़क हादसे में 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें संजीवनी 108 के माध्यम से नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

सड़क हादसे में 3 की मौत

बताया जा रहा है कि एक बाइक पर 4 लोग सवार थे, वहीं दूसरी बाइक पर 3 लोग सवार थे. बहगांव और आमगांव के बीच दोनों बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतक कहां के रहने वाले हैं और कहां जा रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिली है.

जानकारी जुटाने में लगी है पुलिस

जानकारी के मुताबिक एक बाइक घटुला और एक बोराई की ओर जा रही थी. इस बीच ये हादसा हो गया. बोराई थाना पुलिस को हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस घायलों से उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

सड़कों पर गाड़ियों को बेलगाम दौड़ा रहे युवक

बता दें, छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन में थोड़ी बहुत छूट मिली है, जिससे लोग सड़कों पर गाड़ियों को बेलगाम दौड़ा रहे हैं. ऐसे में लोगों को तेज रफ्तार की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ रही है. बावजूद इसके लोग सतर्कता बरतने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल पुलिस घायल और मृतकों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details