धमतरी:बोराई थाना के बहिगांव और आमगांव के बीच दो बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. जिससे सड़क हादसे में 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें संजीवनी 108 के माध्यम से नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर 4 लोग सवार थे, वहीं दूसरी बाइक पर 3 लोग सवार थे. बहगांव और आमगांव के बीच दोनों बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतक कहां के रहने वाले हैं और कहां जा रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिली है.
जानकारी जुटाने में लगी है पुलिस