धमतरीःशहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार की रात को एक साथ 6 दुकानों का ताला तोड़ चोरों ने सामान और नकद पर हाथ साफ कर दिया. ये दुकानें नगरी सिहावा रोड पर स्थित हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
नगरी सिहावा रोड पर संचालित मोबाइल, हार्डवेयर, ट्रेडिंग शॉप समेत दूसरे सामान चोर ले उड़े. इसके साथ ही और 5 दुकानों में चोरी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. चोरों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वॉयड का सहारा लिया है.