छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के दो कॉलोनी में चोरी की वारदात : लाखों के गहने और नगदी पार, जांच में जुटी पुलिस - धमतरी के दो कालोनी में चोरी की वारदात

धमतरी के दो कॉलोनी में चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने लाखों रुपये नगद और लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया है. कोतवाली पुलिस ने दोनों मामले में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

चोरी की वारदात
चोरी की वारदात

By

Published : Mar 20, 2022, 10:45 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 10:52 PM IST

धमतरी :धमतरी शहर के कृष्ण वृदावन और वंदना विहार कालोनी स्थित दो मकान में चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये नगद और लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया है. फिलहाल पुलिस दोनों मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.

धमतरी के दो कॉलोनी में चोरी की वारदात

यह भी पढ़ें:मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे शराब कारोबारी सुभाष शर्मा की फिर 14 दिन बढ़ी न्यायिक रिमांड, ईडी को दिये अहम क्लू

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला कृष्ण वृदावन कालोनी का है. यहां मकान मालिक मोती चावला ने सिटी कोतवाली में बताया कि वह अपने परिवार के साथ होली मनाने गए थे. घर में ताला लगा था. वापस लौटे तो घर का ताला टूटा था. अंदर रखे आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था. अज्ञात चोरों ने उसमें रखे 6 लाख रुपये नगद और 3 लाख कीमत के सोने-चांदी के गहने को चोरी कर ले गए है.

इसी तरह दूसरा मामला धमतरी के वंदना विहार कालोनी का है, जहां शिक्षक श्रवण कुमार देवांगन भी अपने परिवार सहित होली मनाने अपने गांव गया था. उनके यहां भी ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 30 हजार रुपये नगद और डेढ़ लाख कीमत के गहने की चोरी कर ली.

फिलहाल दोनों चोरी के मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : Mar 20, 2022, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details