छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानव तस्करी के खिलाफ आंध्र प्रदेश के छात्रों की मुहिम, साइकिल यात्रा से लोगों को कर रहे जागरुक

human trafficking मानव तस्करी या ह्यूमन ट्रैफिकिंग आज एक बड़ी चुनौती है. जो कि बेहद घृणित और खतरनाक अपराध है. आंध्र प्रदेश से निकलकर कुछ छात्र इस रीजन के 15 जिलों में घूमेंगे और लोगों को मानव तस्करी के खिलाफ जागरूक करेंगे. students bicyle ride

making people aware against human trafficking
मानव तस्करी के खिलाफ साइकिल यात्रा

By

Published : Nov 29, 2022, 4:43 PM IST

धमतरी:human traffickingदुनिया में मानव तस्करी या ह्यूमन ट्रैफिकिंग आज एक बड़ी चुनौती है. तस्करी करने वाले लोग या तो इंसानों को या तो उनके शरीर के अंगों को बेचते हैं. जो कि बेहद घृणित और खतरनाक अपराध है. इसे रोकने के लिए पुलिस कानून व्यवस्था विश्व स्तर पर भी काम कर रही है. लेकिन जन जागरण इसके खिलाफ एक बड़ा हथियार साबित हो सकता है. इसी हथियार को एक्टिव करने के लिए आंध्र प्रदेश के छात्र साइकिल लेकर निकल पड़े हैं. students bicyle ride

मानव तस्करी के खिलाफ साइकिल यात्रा

यह भी पढ़ें: Sarguja latest news : NH 130 प्रभावितों को अब भी मुआवजे का इंतजार


लोगों को मानव तस्करी के खिलाफ जागरूक करेंगे:एक एनजीओ से संबंध रखने वाले छात्र आंध्र प्रदेश से निकलकर इस रीजन के 15 जिलों में घूमेंगे और लोगों को मानव तस्करी के खिलाफ जागरूक करेंगे. धमतरी पहुंचे छात्रों ने बताया "साइकिल के जरिए सड़कों तक, गांवों तक पहुंच कर लोगों को मानव तस्करी के खिलाफ बताना उनकी जिम्मेदारी है. इसमें भाषा भले ही एक समस्या के रूप में सामने आती हो. लेकिन भावनाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए अगर सच्ची हो तो भाषा छोटी चीज रह जाती है. आंध्र प्रदेश से धमतरी तक वे 400 किलोमीटर की साइकिलिंग कर चुके हैं. इन्हें 10 दिसंबर तक 15 जिलों में घूम कर वापस अपने घर लौटना है. अगर इनका यह अभियान एक चौथाई भी सफल रहता है तो भी एक बड़ी कामयाबी कही जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details