छत्तीसगढ़ चुनाव में महादेव ऐप पर बीजेपी का सीएम बघेल पर अटैक, स्मृति ईरानी बोलीं खुल गया खेल जाएंगे जेल, रमन सिंह ने बघेल का मांगा इस्तीफा - छत्तीसगढ़ चुनाव में महादेव ऐप
17 तारीख को दूसरे चरण का मतदान है. दूसरे चरण के मतदान से पहले छत्तीसगढ़ का सियासी पारा महादेव एप के आरोपों और शराब घोटाले की खबरों से सियासी आसमान पर है. राजनांदगांव में रमन सिंह ने कहा कि शराब घोटाले और महादेव एप से पैसा मिलने के आरोपों के बाद इस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. धमतरी में मोर्चा संभाले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि चुनाव आयोग के सामने जाकर शिकायत करने की बात महज नाटक है और कुछ नहीं.
राजनांदगांव/धमतरी: दूसरे चरण के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ प्रचार में दिन रात जुटे हैं. धमतरी में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरा तो राजनांदगांव से रमन सिंह ने कांग्रेस पर करारा वार किया. रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने महादेव एप के जरिए जो पैसा उस पर जवाब क्यों नहीं देती है. बीजेपी ने कहा कि जिसके पास जुआ, सट्टा और अपराध रोकने की जिम्मेदारी थी वो तो चोरी छुपे करोड़ों रुपए महादेव एप के संचालक से ले रहा था. हजारों करोड़ रुपए चुनाव को प्रभावित करने के लिए खर्च करने जा रहा था.
जनता की अदालत में इस्तीफा दें बघेल: बात जब महादेव एप और कांग्रेस को महादेव एप के जरिए मिले 508 करोड़ के आरोपों की चली तो रमन सिंह ने कहा कि सरकार को सत्ता में नैतिक रुप से रहने तक का अधिकार नहीं रह गया है. आरोपों में घिरी भूपेश बघेल सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. रमन सिंह यहीं नहीं रुके कांग्रेस सरकार पर चुन-चुनकर वार करते हुए कहा कि जब हजारों करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हो रहा था, तब ईडी को जांच शुरु करनी पड़ी. खुद महादेव एप को चलाने वाले सोनी ने भी वीडियो जारी कर ये कबूल किया और लिंक बताया कि कैसे पैसे भेजे गए.
खुल गया खेल जाएंगे जेल: धमतरी में मोर्चा संभाले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल और कांग्रेस को लेकर कहा कि ये लोग हवाला और दुबई कनेक्शन के जरिए विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम की सहयोगी रहीं सौम्या जी हिरासत में हैं, बघेल जी को जवाब देना चाहिए. जनता तो बघेल सरकार से ये भी जानना चाहती है कि जिनके हाथ शराब घोटाले में रंगे हैं वो जनता से किस आधार पर वोट मांग रहे हैं. दिल्ली जाकर चुनाव आयोग से जो शिकायत करने की बात कांग्रेस की ओर से कही जा रही है वो बस नाटक है. स्मृति ईरानी ने सवालिया अंदाज में पूछा कि पाक साफ होने का दावा करने वाली ये सरकार क्या चाहती है कि दुबई के जरिए इनको पैसा मिलता रहे और ये उसका इस्तेमाल चुनाव में करते रहें.
आरोप-प्रत्यारोप की बौछार: दूसरे चरण का मतदान जैसे जैसे और करीब आता जाएगा सियासत में आरोप प्रत्यारोप की बाढ़ और तेज होती जाएगी. जिस तरह से शराब घोटाले और महादेव एप से कांग्रेस को मिले पैसों का आरोप सामने आया उससे कांग्रेस जरूर सियासी मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है. पर कहते हैं न जनता तो जनार्दन होती है. जनता किसके साथ जाएगी और किसकी बातों पर विश्वास करेगी कहना मुश्किल है. इतना तय है कि ये चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ तक जरुर पहुंच गया है.