धमतरी:पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है. खासतौर पर दिहाड़ी मजदूर और छोटे-मोटे धंधे कर अपना परिवार पालने वाले लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं. इसके साथ ही मूर्तिकारों, चित्रकारों या कुम्हारों पर भी कोरोना की मार पड़ी है.
इन्हीं परेशानियों को लेकर छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिला प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी है. उन्होंने नवरात्रि पर्व के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन में संशोधन करने की मांग की है. बता दें कि 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने वाला है. इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस आदेश के तहत मूर्ति की ऊंचाई और चौड़ाई 6×5 फीट से ज्यादा नहीं होगी और जारी गाइडलाइंस के मुताबिक 4 सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता रखी गई है. इधर समितियों का कहना है कि उन पर आर्थिक बोझ पड़ेगा. इसी तरह पंडाल के सामने लगभग 3000 वर्ग फीट खुली जगह होने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें:मूर्तिकारों पर फिर पड़ी कोरोना की 'काली परछाई', दुर्गा पूजा में नहीं सुधरे हालात