धमतरी : जिले के गंगरेल बांध के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जहां स्कूली बच्चों से भरी एक बस का ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद सभी बच्चे खिड़की से कूदकर बाहर निकले.
धमतरी : स्कूली बच्चों से भरी बस का ब्रेक फेल, खिड़की से कूदकर बचाई जान - धमतरी की खबर
गंगरेल बांध पर पिकनिक मनाने गए स्कूली बच्चों की बस का ब्रेक फेल हो गया. हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है.
दरअसल, 60 स्कूली बच्चे कवर्धा जिले से पिकनिक मनाने गंगरेल बांध आए थे. बच्चे गंगरेल से पिकनिक मनाकर बस से वापस लौट रहे थे. इस दौरान ढलान पर बस का ब्रेक फेल हो गया और बस बेकाबू हो गई. इस बीच ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस की रफ्तार कम कर उसे पेड़ से टिका कर रोक दिया.
सभी बच्चे सुरक्षित
हादसे के बाद बच्चे खिड़कियों से कूदकर बाहर निकले और अपनी जान बचाई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के बाद बच्चों को सकुशल कवर्धा भेजा गया. हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है.