धमतरी: जिले के कुरुद विधानसभा क्षेत्र के कोकड़ी (खैरा) ग्राम पंचायत में इन दिनों मुरुम का अवैध खनन जारी है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच मनमाने तरीके से मुरूम खनन का काम करा रहा है. तालाब में किसी भी जगह पर मुरूम खनन कर गहराई करना लोगों के लिए खतरा बन सकता है.
कोकड़ी (खैरा) के सरपंच टिकेश साहू का कहना है कि मुरूम का उपयोग गौठान के लिए किया जा रहा है. जब सरपंच से अनुमति के संबंध में पूछा गया तो, उनके पास तालाब में खुदाई कराने के लिए न तो अनुमति पत्र मिली, न रॉयल्टी पर्ची.
गौठान के लिए मुरूम ले जाने का हवाला
सरपंच ने प्रस्ताव दिखाने की बात पर कार्रवाई बैठक की रजिस्टर दिखाई और खनिज विभाग का परमिशन दिखाने की बात पर अनुमति के लिए लगाए गए आवेदन को दिखाया. इसी से पता चलता है कि अवैध मुरूम खन का खेल किस तरह चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि खनिज और राजस्व विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी वे किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
कंपनी ने नहीं दिया है किसी तरह का कोई आवेदन