धमतरी: तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. धमतरी के कुरुद में महिला मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट गई. हादसे में 20 महिलाएं घायल हुई हैं. घायलों में 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी घायलों को कुरुद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह एक पिकअप अटंग गांव से चड़मुडिया जा रही थी. इसमें 30 से 35 महिला मजदूर सवार थीं, जो रोपा लगाने चड़मुडिया जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में एक ट्रैक्टर से ओवरटेक करते समय पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.