धमतरी : राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने विभिन्न मुद्दों पर छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश सरकार अपने एक साल में ही हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. वहीं सीएए के विरोध में उतरे आदिवासी समाज पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों को गुमराह करने में कुछ लोग सफल हो रहे हैं'
इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. नेताम ने कहा कि 'आर्थिक मोर्चे पर नाकाम सरकार आगामी बजट में टैक्स का बोझ बढ़ा सकती है. लिहाजा जनता को बोझ उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए'.
'देश के हित में है CAA'