धमतरी: निकाय चुनाव के एलान के बाद से जिले मिजाज सियासी हो चुकी है. हर चौक-चौराहों और चाय की दुकानों पर वार्ड-वार्ड, गली-गली के कैलकुलेशन हो रहा है और हार-जीत का अंदाजा भी लगाया जा रहा है. धमतरी नगर निगम की बात करे तो यहां का रामसागर पारा वार्ड का मुद्दा गरम है.
रामसागर पारा वार्ड का गरमाया मुद्दा जिसकी चर्चा पूरी शहर में है. पार्टी की इस रणनीति को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.
लोगों का कहना है कि भाजपा ने इस बार रामसागर पारा वार्ड में रहने वाले पांच उम्मीदवारों को अलग-अलग वार्डों से चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें से कुछ उम्मीदवार ऐसे है जिनका राजनीति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. जबकि पार्टी में वर्षों से सेवाएं देने वालों ने अपने-अपने वार्डों के टिकट की मांग की थी, लेकिन इन्हें टिकट न देकर पार्टी ने ऐसे लोगों को टिकट देना उचित समझा.
कार्यकर्ता उठा रहे सवाल
कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक ही वार्ड के 5 लोगों को टिकट देकर पार्टी क्या साबित करना चाहती है समझ से परे है. पार्टी की मनमानी का नतीजा है कि आज कई योग्य दावेदार पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है. लिहाजा यह मसला पार्टी के लिए भारी पड़ सकता है.
पढ़े:महासमुंद: दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात, धान से भरे ट्रैक्टर को रोका