धर्मांतरण कोई राजनीति मुद्दा नहीं धमतरी:छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह धमतरी में भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक में शामिल हुए. रमन सिंह ने राहुल गांधी की याचिका खारिज होने और धर्मांतरण सहित कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.
राहुल की याचिका खारिज होनी ही थी: रमन सिंह ने राहुल गांधी की याचिका को लेकर कहा कि सूरत कोर्ट में राहुल की याचिका तो खारिज होनी ही थी. वह याचिका स्वीकार हो ही नहीं सकती थी.
10 साल बाद धमकी याद आई:रमन सिंह ने मंतूराम पवार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि "2014 में अगर धमकी मिली थी, तो वह 10 साल बाद क्यों बता रहे हैं. उन्हें पहले बताना था. मंतूराम तो मंतूराम हैं, उनकी बात छोड़िए."
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Election 2023: कवासी लखमा का विधानसभा चुनाव में कटेगा टिकट !
धर्मांतरण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं:धर्मांतरण के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि, "धर्मांतरण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. लेकिन बस्तर से लेकर सरगुजा तक ईसाई मिशनरी सक्रिय है. धर्मांतरण के कारण छत्तीसगढ़ की सामाजिक समरसता कहीं न कहीं खराब हो रही है. इसे बंद होना चाहिए.''
भाजपा नहीं करती कोई सर्वे:रमन सिंह ने कहा कि भाजपा किसी तरह का सर्वे नहीं करवाती है. भाजपा में एक मान्य प्रक्रिया है, उसी के तहत टिकट बांटी जाती है. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में विकास ठप हो चुका है. धमतरी में महापौर बजट पेश करने से पहले ही भाग रहे हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि प्रदेश में कांग्रेस शासन के अंदर विकास कहीं नहीं ठहर रहा है.