धमतरी: राखी का त्यौहार भाई बहन के प्यार को दर्शाता है. धमतरी में बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाएं बीते 20 साल से नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों को राखी भेज रहीं हैं. इस बार भी बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से पांच हजार राखियां भेजी गई है. राखियों की इस खेप को धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर को सौंपा गया है. आपको बता दें कि धमतरी भाजपा महिला मोर्चा बीते 20 साल से इस परंपरा को निभा रहा है. हर रक्षा बंधन पर इसी तरह नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को राखी भेजी जाती है.
धमतरी एसपी को भी बीजेपी महिला मोर्चा ने बांधी राखी: रक्षा बंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए जिस तरह प्रतिबद्ध रहता है. उसी तरह हमारे पुलिस जवान भी हमारे रक्षक हैं. लेकिन अपने घरों से दूर रहने के कारण वो रक्षा बन्धन नहीं मना पाते. ऐसे भाइयों को सैकड़ों बहनों की राखियां और स्नेह भेजी गई है. महिला मोर्चा ने धमतरी एसपी को भी राखी बांधी. इसके साथ ही जवानों के लिए चिट्ठी भी भेजी गई.
"देश की सुरक्षा में तैनात जवान हर त्यौहार में अपने परिवार से दूर रहते हैं. हमारी रक्षा करने वाले जवानों की कलाई खाली न रहे इसलिए उनके लिए राखी भिजवाई जा रही है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नक्सली क्षेत्र में तैनात सैनिक जवानों का रक्षा सूत्र राखी भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक धमतरी के माध्यम से भेजा जा रहा है. यह पंरपरा हम 20 वर्षों से निभा रहे हैं"- चंद्रकला पटेल, सदस्य, बीजेपी महिला मोर्चा