धमतरी:भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाने की कोशिश की. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झूमाझटकी भी हुई, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतले को छीन लिए.
धमतरी: राहुल गांधी और ममता बनर्जी का विरोध, भाजयुमो ने की पुतला जलाने की कोशिश - युवा मोर्चा ने फूंका पुतला
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतले को छीन लिया.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डंडा मारने वाला बयान दिया था. सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि 6 महीने में देश के बेरोजगार युवा प्रधानमंत्री को डंडा मारेंगे. इसके विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शहर के विंध्यवासिनी मंदिर के पास इकट्ठा होकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला दहन करने की कोशिश की.
CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां भाजयुमो के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच पुतला दहन के वक्त झूमाझटकी हुई. इतना ही नहीं CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे नेताओं के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. साथ ही सीएए के समर्थन में रैली निकालकर नेताओं के खिलाफ युवा मोर्चा ने कार्रवाई करने प्रदर्शन किया है.