छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्णचंद्र पाढ़ी ने बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर बोला हल्ला - युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी कुरुद के दौरे पर रहे. उन्होंने युवाओं से संवाद किया और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा.

Youth congress chhattisgarh
पूर्णचंद्र पाढ़ी ने कुरुद में किया युवाओं से संवाद

By

Published : Jan 31, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 10:58 PM IST

धमतरी/कुरुद: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी रविवार को कुरुद विधानसभा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कुरुद में मीडियाकर्मियों से बातचीत की.पाढ़ी ने बताया कि उनका यह दौरा संगठन को मजबूती देने के मद्देनजर था. युवाओं से संवाद किया जा रहा है. जिसे युवा संवाद नाम दिया गया है.

पूर्णचंद्र पाढ़ी का कुरुद दौरा

पढ़ें-CRPF कोबरा बटालियन में जल्द होगी महिला कमांडो की तैनाती

पाढ़ी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी कार्यकर्ताओं की बात और विचार सुने जाएंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा. पाढ़ी ने कहा कि पीएम मोदी ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन उनके कार्यकाल में 6 करोड़ नौकरियां गई. युवा कांग्रेस युवाओं की आवाज बुलंद करती रहेगी.

Last Updated : Jan 31, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details