छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग - सेन समाज

बिलासपुर में 9 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर सेन समाज ने मौन रैली निकाली.

protest to hange the accussed of physical harresment in dhamtari
फांसी की सजा की मांग

By

Published : Dec 14, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 7:13 PM IST

धमतरी: बिलासपुर में 9 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में सेन समाज ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. धमतरी में नाई (सेन) समाज ने मौन जुलूस निकालकर आरोपी को फांसी देने, पीड़िता और उनके परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. इस दौरान समाज ने अपनी व्यवसाय बंद कर विरोध जताया है.

सेन समाज ने निकाली मौन रैली

बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 9 साल की मासूम के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म का मामला सामने आया था. हालांकि पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

'अपराधी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए'

घटना के बाद प्रदेश के कई स्थानों में प्रदर्शन हुए. अब धमतरी में भी समाज ने विरोध जताया है और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. समाज प्रमुखों का कहना है कि घटना निंदनीय है और इसके लिए अपराधी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई.

पढ़ें :रायपुरः ट्रेनिंग के लिए कवर्धा से आई युवती से दुष्कर्म, सहकर्मी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

फिलहाल समाज ने जिला प्रशासन को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Dec 14, 2019, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details