धमतरी:शहर में महापौर चुनाव और नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी कर ली गई है. नगर निगम परिसर में पहले 40 पार्षदों को 5-5 के समूह में शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद निगम के सभागार में मतदान के जरिए नया महापौर चुना जाएगा. जब महापौर और सभापति के लिए मतदान करवाया जाएगा तब, सभागार में संबंधित अधिकारी और 40 पार्षदों के अलावा किसी को भी अंदर जाने के अनुमति नहीं होगी.
धमतरीः कौन सी पार्टी मारेगी बाजी, किसका होगा महापौर, कल होगा फैसला - धमतरी नगर निगम
महापौर के चुनाव और पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. निगम परिसर में शपथ ग्रहण और चुनाव कराया जाएगा.
समारोह के दौरान सुरक्षा और पार्किग के लिये भी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा किया है. सुरक्षा के मद्देनजर 80 की संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. धमतरी में अभी तक भाजपा और कांग्रेस ने अपने महापौर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है.
भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर
महापौर चुनने के लिए 40 में से 21 पार्षदों का वोट जरूरी है. लेकिन यही सबसे बड़ी उलझन भी है. क्योंकि निर्वाचित पार्षदों में से 18 कांग्रेस के, 17 भाजपा के और 5 निर्दलीय हैं. बहरहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि अब किस पार्टी का कौन सा चेहरा धमतरी का अगला महापौर चुना जाता है.