धमतरी: पिछले दो साल ने सभी तीज-त्यौहार की रौनक खत्म होती जा रही थी. कोरोना के कारण सभी धार्मिक कार्यक्रमों में मानों ग्रहण लग गया था. हालांकि हालात काबू में आने के बाद सब ठीक होता दिख रहा है. इस बार चैत्र नवरात्र बड़े ही धूमधाम से मनाने की तयारी है. चैत्र नवरात्र को लेकर इस बार भक्तों में भक्तिमय माहौल और उत्साह देखने को मिल रहा है.धमतरी में चैत्र नवरात्र पर्व की तैयारियां शुरू हो गई है.
शहर व गांवों के देवी मंदिर सजने लगी है क्योंकि चैत्र नवरात्र पर्व आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. पर्व को लेकर मंदिरों में विविध तैयारियां हो रही है. दो अप्रैल को कलश स्थापना के साथ नवरात्र पर्व शुरू हो जाएगा. देवी मंदिरों में इन दिनों ज्योति कलश स्थापना के लिए पंजीयन जारी है.
दरअसल चैत्र नवरात्र पर्व को धमतरी में भक्तिभाव से मनाया जाता है. शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर और गंगरेल स्थित मां अंगारमोती मंदिर में चैत्र नवरात्र की धूम रहती है. वहीं कई अन्य देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र पर्व पर ज्योति कलश स्थापित कर नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. दो अप्रैल को ज्योति कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत अंचल में हो रही है.