छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

300 से ज्यादा पेड़ लगा चुके पर्यावरण मित्र प्रभुराम सिन्हा का सम्मान - प्रभुराम सिन्हा का सम्मान

विश्व पर्यावरण दिवस पर धमतरी में प्रभुराम सिन्हा का सम्मान किया गया. उन्होंने अब तक 300 से ज्यादा पेड़ लगाए हैं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है.

Man planted three hundred trees
प्रभुराम सिन्हा

By

Published : Jun 5, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 2:53 PM IST

धमतरी: कुरुद विकासखंड के गाड़ाडीह गांव में रहने वाले प्रभुराम सिन्हा जो कि वर्तमान में ग्राम पंचायत तर्रागोदी में सचिव के पद पर कार्यरत हैं. प्रभुराम 2005 से वृक्ष लगाने का कार्य कर रहे हैं और पर्यावरण को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रभुराम अब तक लगभग 300 पेड़ लगा चुके हैं और इनका लक्ष्य 1000 पेड़ लगाने का है. जिसमें बरगद, नीम और पीपल के साथ कई पेड़ लगाए गए हैं. खास बात है कि ये पर्यावरण मित्र अपने खर्च से ये काम करते हैं और देखभाल भी करते हैं.

पर्यावरण मित्र का सम्मान

प्रभुराम को ग्रामीणों ने पर्यावरण मित्र की उपाधि दी है. जो कि पंचायत में सचिव होते हुए अपने काम से समय निकालकर अपना समय प्रकृति को भी दे रहे हैं और पर्यावरण के संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये हरे-भरे पेड़ लोगों को हरियाली के साथ-साथ छांव भी दे रहे हैं.

ड्यूटी के बाद रोज देते हैं समय

पर्यावरण मित्र प्रभुराम सिन्हा कहते हैं कि पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. पर्यावरण को दूषित तो किया जा रहा है, लेकिन इसके संरक्षण की ओर कोई ध्यान नहीं देता. प्रभुराम ने कहा कि 'पर्यावरण में मेरा भी कुछ योगदान हो इसलिए मैं ये पेड़ लगा रहा हूं.' प्रभुराम बताते हैं कि वे ड्यूटी के बाद पेड़-पौधों की देखभाल में अपना समय देते हैं. वे सुबह 10 बजे से पहले और शाम 5 के बाद रोजाना अपना समय पड़े लगाने और उनकी देखभाल करने में देते हैं. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि 'हर व्यक्ति अपने जीवन में केवल एक पेड़ जरुर लगाए. जिससे की हम आने वाले समय में पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें'.

Last Updated : Jun 7, 2020, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details