धमतरी: कुरुद विकासखंड के गाड़ाडीह गांव में रहने वाले प्रभुराम सिन्हा जो कि वर्तमान में ग्राम पंचायत तर्रागोदी में सचिव के पद पर कार्यरत हैं. प्रभुराम 2005 से वृक्ष लगाने का कार्य कर रहे हैं और पर्यावरण को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रभुराम अब तक लगभग 300 पेड़ लगा चुके हैं और इनका लक्ष्य 1000 पेड़ लगाने का है. जिसमें बरगद, नीम और पीपल के साथ कई पेड़ लगाए गए हैं. खास बात है कि ये पर्यावरण मित्र अपने खर्च से ये काम करते हैं और देखभाल भी करते हैं.
प्रभुराम को ग्रामीणों ने पर्यावरण मित्र की उपाधि दी है. जो कि पंचायत में सचिव होते हुए अपने काम से समय निकालकर अपना समय प्रकृति को भी दे रहे हैं और पर्यावरण के संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये हरे-भरे पेड़ लोगों को हरियाली के साथ-साथ छांव भी दे रहे हैं.