धमतरी: बिजली वाले स्टेट में अगर सरकारी संस्थान की बिजली कट जाए. power cut in dhamtari gym तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि लापरवाही किस पैमाने पर है. खास तौर पर सर्दियों के इस मौसम में जब लोग अपनी सेहत के लिए कुछ ज्यादा ही जागरूक रहते हैं. ज्यादा कसरत करते हैं. अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान देते हैं. dhamtari news update ऐसे में जिम में भी लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है. लेकिन दुर्भाग्य है कि धमतरी के इस सरकारी जिम में लोग जा तो रहे हैं. Municipal corporation dhamtari लेकिन बिजली नहीं होने के कारण काफी परेशान हो रहे हैं. इस जिम को संभाल के रखना, उसका मेंटेनेंस देखना यह धमतरी नगर निगम की जिम्मेदारी है. लेकिन निगम भी बीते 4 महीनों से जैसे कि सो ही चुका है.
मोबाइल की रोशनी में युवा कर रहे कसरत:युवा जो यहां पर कसरत करने आते हैं. power cut in dhamtari gym जिमिंग करने आते हैं. वह मोबाइल की रोशनी से अपना काम चलाने को मजबूर है. जिस वार्ड में यह जिम बना हुआ है वहां के पूर्व पार्षद ने इस दुर्दशा के पीछे निगम की लापरवाही को बताया है. dhamtari news update निगम के पूर्व पार्षद का यह भी आरोप है कि जिम से जुड़े जो सरकारी दस्तावेज है वह भी गायब कर दिए गए हैं. Municipal corporation dhamtariअब जो जिम की समस्याओं से परेशान है वह लगातार मांग कर रहे हैं यहां की व्यवस्था दुरुस्त की जाए. बिजली कनेक्शन जोड़ा जाए. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. काम कुछ नहीं हो रहा है.