धमतरी:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 3 फरवरी को होना है. अंतिम चरण में धमतरी के नगरी ब्लॉक में वोटिंग होनी है. जिसके लिए रविवार सुबह पोलिंग पार्टियों को मतदान सामाग्री के साथ रवाना किया गया है. धमतरी के कई इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद 3 फरवरी को ही दोपहर 3 बजे के बाद वोटों की गिनती होगी.
जनपद पंचायत नगरी के अतिसंवेदनशील 15 मतदान केंद्रों की मतगणना 3 की बजाय 4 फरवरी को बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम नगरी में किया जाएगा. जिसके लिए पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सूचना दी जा चुकी है.