धमतरी: छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ. इस बीच हर पोलिंग बूथ को यूनिक तरीके से सजाया गया था. ताकि मतदाता आकर्षित होकर वोट करने पोलिंग बूथ पहुंच सके. यहां का श्रृंगी ऋषि नगरी पोलिंग बूथ आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. यहां पर संगवारी मतदान केंद्र के साथ-साथ सिहावा विधानसभा के सीता नदी उदंती अभ्यारण को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इसे वन्य प्राणी की थीम पर सजाया गया है.
धमतरी में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की थीम पर बना पोलिंग बूथ, मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह - दूसरे चरण का मतदान
धमतरी में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की थीम पर इस बार पोलिंग बूथ तैयार किया गया है. यहां भारी संख्या में मतदाता सुबह से ही वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. पोलिंग बूथ में तैनात मतदान कर्मी अलग गेटअप में नजर आए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 17, 2023, 5:38 PM IST
|Updated : Nov 17, 2023, 6:58 PM IST
वन विभाग के एसडीओ ने दी जानकारी:इस बारे में वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि, "संगवारी मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र है. उसे सजाने का काम वन विभाग को मिला था. इस मतदान केंद्र को वन्य प्राणी संरक्षण की थीम पर सजाया है. हमने एक झोपड़ी बनाई है,यहां कमर जनजाति की ओर से तीरंदाजी का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ सेल्फी जोन भी बनाया गया है. डेवलपमेंट ऑफ़ पर्यटन के विकास को भी यहां दिखाया गया है. वन्य प्राणियों के पारिस्थितिक तंत्र को ठीक-ठाक समझ सके, इसके लिए संतुलन बना सके. वह फोटोग्राफ फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. इस पोलिंग बूथ में शेर और भालू के गेटअप में मतदान कर्मी भी तैनात हैं."
कमार जनजाति के लिए खास मतदान केन्द्र:इस वोटिंग सेंटर को ट्राइबल मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया है, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 1039 है. इसमें कमार मतदाता की संख्या 37 है. यह मतदान केन्द्र चुनई तिहार के आधार पर तैयार किया गया है. कमार जनजाति के लिए झोपड़ी नुमा सेल्फी जोन बनाया गया है.
TAGGED:
CG Election 2023