छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में सड़क स्वीकृति पर सियासत गरमाई, श्रेय लेने को कांग्रेस-भाजपा में होड़ - Dhamtari News

राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं. फिर बात अगर किसी योजना या योजनाओं के क्रियान्वयन की हो तब तो कोई नई बात ही नहीं. धमतरी जिले में इन दिनों सड़क की स्वीकृति के लिए सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस और भाजपा दोनों में इस स्वीकृति का श्रेय लेने के लिए होड़ मची हुई है.

bad road
खस्ताहाल सड़क

By

Published : Sep 23, 2021, 3:16 PM IST

धमतरी :धमतरी जिले में इन दिनों सड़कों की स्वीकृति (Road Clearance) को लेकर सियासत (Politics) गरमा गई है. पहले धमतरी विधानसभा में विधायक रंजना साहू (MLA Ranjana Sahu) और कांग्रेसियों के बीच एक सड़क की स्वीकृति को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची थी, वहीं अब बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर (Former Cabinet Minister Ajay Chandrakar) के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में भी सड़क की स्वीकृति को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल, जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र के मोंगरा, छाती, उड़ेना झिरिया और कंडेल संबलपुर को जोड़ने वाले करीब 5 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण और उन्नयन कार्य के लिए करीब 1086.76 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इसके पहले यह सड़क बीते कई सालों से खस्ताहाल रही है. मोंगरा गांव के लिए यह बड़ी समस्या भी रही है.

खस्ताहाल सड़क

सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से आवाजाही नहीं के बराबर

इस मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रोड में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण इस सड़क से आवाजाही नहीं के बराबर होती है. बारिश के दिनों में इस रोड से गुजरना और भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि सड़क पर ही पानी का बहाव होता है. ऐसे में यहां के लोगों को जिला मुख्यालय तक का सफर करने के लिए कुरूद से होकर जाना पड़ता है. पूर्व में कुरूद विधानसभा से चुनाव जीतकर अजय चंद्राकर पंचायत मंत्री रह चुके हैं, जिन्हें लोग विकास पुरुष भी कहते हैं. लेकिन उनके कार्यकाल में भी यह सड़क नहीं बन पाई. लोग लंबे समय से सड़क के चौड़ीकरण सहित उन्नयन की मांग करते रहे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से भी चूक नहीं रहे हैं.

कांग्रेस का आरोप-भाजपा ने 15 साल से नहीं किया कोई प्रयास

इधर, कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य तारिणी चंद्राकर का कहना है कि लोगों की मांग पर उन्होंने लगातार इसके लिए प्रयास किया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सरकार बनते ही सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करते हुए सड़क बनाने की स्वीकृति दी. जबकि 15 सालों में बीजेपी ने कभी इसके लिए कोई प्रयास नहीं किये. वहीं आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा ने कहा है कि अजय चंद्राकर लगातार क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर होकर विकास कार्य करा रहे हैं, लेकिन जैसे ही इनकी स्वीकृति होती है कांग्रेसी टपक जाते हैं और श्रेय लेने की कोशिश करने लगते हैं. बहरहाल क्षेत्र के लोगों में सड़क की स्वीकृति मिलने से बेहद खुशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details