धमतरी: जिले के मगरलोड ब्लॉक की रहने वाली एक युवती ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. युवती के मुताबिक शादी के एक दिन बाद ही ससुराल पक्ष ने उसे मायके भेज दिया. इतना ही नहीं उसके परिजनों का भी अपमान किया.
शादी के एक दिन बाद ही दुल्हन को मायके भेजा दरअसल, बीते 7 मई को धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर गांव मोहंदी में रहने वाली युवती की शादी आरंग में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. पीड़ित दुल्हन का कहना है कि, दहेज नहीं मिलने के कारण शादी के दूसरे दिन से उसे ताने दिए गए.
चौथिया कार्यक्रम में पहुंचे मायके पक्ष
दहेज को लेकर दुल्हन और ससुराल में विवाद खड़ा हो गया. युवती का आरोप है कि चौथिया कार्यक्रम के लिए पहुंचे उसके मायकेवालों का भी ससुराल पक्ष के लोगों ने अपमान किया, जिसका विरोध करने पर उसे
मायके भेज दिया गया'.
अश्लील बातें करता था दूल्हा
युवती का कहना है कि, 'सगाई के बाद दूल्हा उसे फोन लगाकर अश्लील बातें करता था, जिसकी शिकायत उसने अपने परिवार से भी की थी, लेकिन दोनों पक्षों में समझौते के बाद शादी हुई'.
पुलिस से लगाई गुहार
इधर दुल्हन ने घटना के बाद इसकी शिकायत आरंग थाने में की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाए उसे मगरलोड थाने भेज दिया. मगरलोड थाने पहुंचने पर उसे आरंग थाने में शिकायत दर्ज करवाने को कहा गया, जिसके बाद से युवती न्याय की गुहार लगा रही है.