धमतरी:बीते कई दिनों से जिले में लंबित छात्रवृत्ति की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ ABVP के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. ये आंदोलन तब उग्र हो गया, जब इस मामले में प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे ABVP के कार्यकर्ता पुलिस का सुरक्षा घेरा और मुख्य गेट तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट कैम्पस के अंदर घुस गए.
इसके बाद सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर जाने की कोशिश करने लगे. जहां पुलिस के साथ उनकी जमकर धक्कामुक्की और झूमाझटकी हुई. इसी बीच पुलिस ने ABVP के नेता और कुछ छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की कार्रवाई से छात्र और भड़क गए और धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे.
छात्रों को पढ़ाई करने में हो रही है परेशानी
प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्रों ने बताया कि, 'करीब साल भर हो गए लेकिन कॉलेज में पढ़ने वाले SC, ST और बीपीएल वर्ग के छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है.'