बताया जा रहा है कि, चिटफंड महानदी एडवायरी कंपनी अंचल के भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी की थी. वहीं शेयर बाजार में इन्वस्ट के नाम पर आकर्षक पॉलिसी का सब्जबाग दिखाते हुए पिछले 6-7 सालों में करीब 30 करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा किया है.
कई जगहों पर किया फर्जीवाड़ा
अब तक ये कंपनी ने धमतरी, नगरी, बिलासपुर, बालोद, जगदलपुर में भी ऑफिस खोलकर करीब 5,000 से ज्यादा निवेशकों को अपने झांसे में ले चुकी है. इधर निवेशक अपनी जमा रकम वापस पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कंपनी के डायरेक्टर से उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था.