धमतरी:केरेगांव रेंज के जंगल में जहर देकर 12 हिरणों के शिकार के मामले में वन विभाग ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिनों पहले मोहलाई के जंगल में पानी में यूरिया मिलाई गई थी, जिसे पीने के बाद 12 हिरणों की मौत हो गई थी. मामले में विभाग ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ पर पता चला कि, मामले में एक और आरोपी शामिल है. दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए डीएफओ ने आसपास के गांव में मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था. जिसके बाद मुखबिरों की सूचना पर बुधवार की शाम विभाग ने दूसरे आरोपी भोलाराम गोंड़ को भी गिरफ्तार कर लिया.