छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : डॉ प्रभाकर राव हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चचेरा भाई ही निकला हत्यारा

22 मई को गुजराती कॉलोनी में श्याम रेसिडेंसी में रहने वाले विशेषज्ञ डॉ प्रभाकर राव की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गयी थी. डॉक्टर की लाश बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिली थी. इसके बाद इस घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच भी कराई गई.

डॉ प्रभाकर राव हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jun 1, 2019, 10:36 AM IST

धमतरी: जिला पुलिस ने डॉ. प्रभाकर राव की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी और कोई नहीं बल्कि उनका चचेरा भाई ही निकला. पुलिस के मुताबिक ये हत्या पैसों के पुराने लेनदेन के चलते की गई थी. फिलहाल पुलिस ने कोरबा के रहने वाले आरोपी चचेरे भाई विशाल वाघटकर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है.

डॉ प्रभाकर राव हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा

खून से लतपत मिली थी डॉक्टर की लाश
बता दें कि बीते 22 मई को गुजराती कॉलोनी में श्याम रेसिडेंसी में रहने वाले विशेषज्ञ डॉ प्रभाकर राव की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. डॉक्टर की लाश बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिली थी. इसके बाद इस घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच भी कराई गई. जानकारी के मुताबिक डॉ. प्रभाकर राव रोज की तरह उपाध्याय नर्सिंग होम सहित अन्य अस्पतालों में ड्यूटी के बाद रात घर लौटे थे.

पैसों को लेकर था दोनों भाई में विवाद
पुलिस के मुताबिक ये हत्या पैसों के पुराने लेनदेन के चलते की गई थी. आरोपी चचेरे भाई विशाल वाघटकर ने प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करने के नाम पर डॉ. प्रभाकर राव को 12 लाख 50 हजार रुपए दिए थे. घटना के दो दिन पहले उसी पैसे को वापस लेने आरोपी धमतरी पहुंचा हुआ था. इस बीच पैसों को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद भी हुआ था. लेकिन डॉ. प्रभाकर राव ने आरोपी को डांट फटकार वापस भेज दिया था.

इसके बाद आरोपी विशाल वाघटकर ने उन्हें जान से मारने की योजना बनाई. योजना के मुताबिक विशाल कोरबा से रायपुर आकर उसने अपने दोस्त की बाइक ली और सीधे धमतरी पहुंचा. हत्या के दिन देर शाम डॉक्टर प्रभाकर राव के घर का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से 15 से 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और मोबाइल सहित नकदी रकम 2 लाख 81 हजार जब्त किया है. अब उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details