छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नए साल 2024 का स्वागत, धमतरी में विंध्यवासिनी माता मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़ - bilai mata temple

Vindhyavasini Bilai Mata Temple लोग मंदिर में भगवान का दर्शन कर नए साल 2024 की शुरुआत कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के धमतरी में विंध्यवासिनी माता मंदिर में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसे बिलाई माता मंदिर भी कहते हैं.

Dhamtari bilai mata temple
धमतरी में विंध्यवासिनी माता मंदिर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 4:20 PM IST

नए साल पर धमतरी में पूजा अर्चना

धमतरी: नए साल के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. लोग परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ पर्यटन स्थल पहुंच कर नए साल पर जश्न मना रहे हैं. बहुत से लोग मंदिर जाकर नए साल की शुरुआत कर रहे हैं. धमतरी की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी माता मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

माता के दर्शन करने भक्तों की उमड़ी भीड़: धमतरी के मां विंध्यवासिनी बिलाई मंदिर की ख्याति देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. दूरदराज से श्रद्धालु मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. मान्यता है कि माता बिलाई भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. यही वजह है कि साल दर साल यहां भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है.

''मां विंध्यवासिनी सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. नया साल 2024 हर किसी के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली लाए, माता विंध्यवासिनी से आशीर्वाद लेने और अपनी मनोकामना लेकर पहुंचे हुए हैं''-श्रद्धालु

नया साल 2024 है खास: साल के दो नवरात्र के अलावा मां विंध्यावासिनी माता मंदिर में भक्त सुबह से ही दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. अब नया साल का मौका है. ऐसे में लोगों ने नए साल की शुरुआत से पहले माता का आशीर्वाद लिया और खुशहाली की कामना की. मंदिर के पुजारी पंडित नारायण दुबे ने बताया कि नया साल और जनवरी महीना इस बार काफी खास है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. कई वर्षों से इंतजार के बाद भगवान श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है.

नए साल 2024 की शुरुआत लोगों में उत्साह और उमंग लेकर आई है. बड़ी संख्या में लोग नए साल के पहले दिन भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. सुबह से ही देशभर के धार्मिक स्थलों में लोगों की भीड़ जुट गई है. धमतरी में भी नए साल पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. विंध्यवासिनी माता मंदिर में भक्त बिलाई माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

बलरामपुर पहुंचा अयोध्या राम मंदिर अक्षत कलश, शोभायात्रा निकालकर भव्य स्वागत
देश में नए साल का जश्न: विभिन्न धर्मों के उत्सवों और प्रार्थनाओं के साथ 2024 का स्वागत
सिंह राशि वालों के लिए नया साल रहेगा अनुकूल लेकिन रहेगी ये परेशानी
Last Updated : Jan 1, 2024, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details