धमतरी:गोकुलपुर से भटगांव रोड के बीच खुलने वाले नए शराब दुकान का विरोध शुरू हो गया है. बीती रात आबकारी विभाग की टीम यहां बनी दुकानों में शराब की शिफ्टिंग कर रही थी. लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो स्थानीय लोगों ने शराब दुकान के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. देर रात जब वार्ड के लोग टस से मस नहीं हुए तो आबकारी अधिकारी और उनकी टीम को शराब की पेटियों को वापस ले जाना पड़ा.
रूद्री रोड स्थित देशी शराब दुकान के विरोध के बाद आबकारी विभाग की टीम और जिला प्रशासन इसे शिफ्ट करने की तैयारी में था. प्रशासन ने नई दुकान के लिए भटगांव रोड को चुना. इसके बाद मामला और भी विवादित होता चला गया. जिस जगह पर दुकान शिफ्ट करने की तैयारी थी, उस जगह को लेकर भी लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लगातार विरोध को देखते हुए प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि यहां दुकान नहीं शिफ्ट की जाएगी, लेकिन शुक्रवार की देर रात आबकारी विभाग ने नए जगह में शराब डंप करना शुरू कर दिया. इसके बाद वार्डवासी नाराज हो गए और धरना देकर इसका विरोध शुरू कर दिया. विरोध के चलते विभाग को वापस लौटना पड़ा.