छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: सरकार ने किया नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान, लोगों में जगी नई उम्मीद

सरकार ने देश में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है, जिसके बाद धमतरी के लोगों की ओर प्रधानमंत्री और पीएमओ से ट्वीट कर यहां कॉलेज खोलने की मांग की जा रही है.

ट्वीट कर की मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग

By

Published : Aug 31, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Aug 31, 2019, 11:22 AM IST

धमतरी:केंद्र सरकार ने देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद धमतरी के लोगों में एक उम्मीद जगी है और वहीं कई जागरूक नगरवासियों ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को ट्वीट कर जिले में कॉलेज खोलने की मांग की है.

धमतरी: सरकार ने किया नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान, लोगों में जगी नई उम्मीद

पढ़ें - दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने की गुडरा गांव के उपसरपंच की हत्या

करीब दो दशक से धमतरी में एक मेडिकल कॉलेज की मांग की जा रही थी. समय-समय पर स्थानीय स्तर पर प्रस्ताव बनाकर भेजा भी गया फिर भी मांग पूरी नहीं हुई. बता दें कि धमतरी के सरकारी और निजी अस्पतालों में स्थानीयों के अलावा कांकेर और बालोद के लोग भी इलाज के लिए यहां आते हैं. यहां मेडिकल कॉलेज खुलने से तीन जिलों के लोगों को राहत मिलेगी.

Last Updated : Aug 31, 2019, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details