धमतरी: नगरी नगर पंचायत वन क्षेत्रों से घिरी हुई है. हालांकि, वनांचल में होने के बाद भी यहां शहरीकरण की छाप दिखाई देती है. यहां के लोग शिक्षित होने के साथ जागरूक भी हैं. यहां के लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी मांगों और अपने हक की लड़ाई को लेकर कभी पीछे नहीं रहते हैं.
मजबूत हुई है बीजेपी
नगरी नगर पंचायत शुरू से ही जुझारू नेताओं का क्षेत्र रही है. राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां से कई ऐसे नेता आये हैं, जिन्होंने अपने कामों से प्रदेश नेतृत्व का दिल जीता है. विधानसभा चुनावों में यहां के लोग हर बार नये चेहरे को मौका देते हैं. हालांकि, नगर पंचायत में यहां बीजेपी अपनी जड़ें जमाई हैं. 2008 में तुमरा बाहरा पंचायत को मिलाकर नगरी नगर पंचायत बनाई गई थी. उस वक्त चुनाव में बीजेपी के नागेन्द्र शुक्ल ने कांग्रेस के मोहन सार्वा को हराकर अध्यक्ष बने थे. इसके बाद हुए चुनाव में निदर्लीय प्रत्याशी नंद यादव ने बाजी मारी. हालांकि चुनाव जीतने के बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए.