धमतरी: जिले में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं है जब कोरोना के मरीज सामने नहीं आये हो. जिले में रोजाना औसतन 30 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. अब जिले में एक बार फिर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की मांग उठ रही है.
बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के करीब 600 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 266 है. कोरोना की वजह से जिले में अबतक 12 लोगों की मौत भी हो गई है. जिसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों के अनुसार शहर को सुरक्षित रखने के लिए अब संपूर्ण लॉकडाऊन करना जरूरी हो गया है.उनका कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए. जिससे कोरोना के प्रसार को रोका जा सके. यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगे स्थिति काफी भयावह हो जाएगी.
पढ़ें-SPECIAL: कोरोना से छत्तीसगढ़ में हालात डरावने, स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की बढ़ी चिंता