छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - केरेगांव पुलिस

धमतरी में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. रिश्ते में दोनों जीजा-साले हैं.

road accident in Dhamtari
धमतरी में सड़क हादसे में एक की मौत,

By

Published : May 7, 2021, 9:07 PM IST

धमतरी: जिले के गट्टासिल्ली के पास एक तेज रफ्तार बाइक पत्थर से टकरा गई. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची. जहां हादसे में घायल को जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

महासमुंद जिला जेल से 5 कैदी दीवार फांदकर फरार, 3 पकड़े गए

सड़क पर पत्थर से टकराई बाइक

केरेगांव पुलिस के मुताबिक बढ़िया तालाब आमापारा धमतरी निवासी शिवा यादव अपने जीजा डोमेश्वर यादव ग्राम नर्मदा गुरुर के साथ घूमने के लिए निकला था. दोनों बाइक से घूम रहे थे. इसी दौरान गट्टासिल्ली सड़क पर बाइक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई. सड़क हादसे में साला शिवा यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जीजा डोमेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.

दंतेवाड़ा में ग्रामीणों और पुलिस के जवानों ने किया नक्सली स्मारक ध्वस्त

अप्रैल में इसी सड़क पर दो लोगों की हुई थी मौत

बीते महीने (अप्रैल) में भी सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे में एक घायल हो गया था. दरअसल बाइक सवार तीन लोग नगरी से धमतरी रोड की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान दलदली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी थी. घटना में तीनों सड़क पर गिर गए थे. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details