छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाल भी बरामद

धमतरी में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से खाल जब्त किया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

One accused arrested with leopard skin
तेंदुए की खाल बेचने की फिराक था युवक

By

Published : Nov 30, 2020, 5:47 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 10:16 AM IST

धमतरी:नगरी थाना इलाके में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को खाल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रविवार को नगरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोटाभर्री के पास एक व्यक्ति तेंदुए की खाल रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है.

पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम मौके पर टीम भेजी थी. पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुआ देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पकड़कर पूछताछ की गई. युवक के पास से तेंदुए की खाल बरामद की गई है. नगरी थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि युवक से तेंदुए की खाल बरामद कर आगे की जांच की जा रही है. ग्राम रतावा निवासी कुम्भलल नेताम को नगरी पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: हिरण के खाल की कर रहा था तस्करी, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. युवक के पास खाल कहां से आया है, इसका भी पता लगाया जा रहा है. साथ ही इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि कहीं युवक ने खुद ही तो तेंदुए का शिकार नहीं किया है. छत्तीसगढ़ के जंगलों में कई जंगली जानवर आज भी मौजूद हैं, लेकिन लगातार इनका शिकार किया जा रहा है, जो एक गंभीर समस्या है. हालांकि वन विभाग शिकार रोकने की कोशिश कर रही है. हाल के दिनों में हिरण के खाल के साथ सूरजपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.

Last Updated : Nov 30, 2020, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details