धमतरी:नगरी थाना इलाके में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को खाल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रविवार को नगरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोटाभर्री के पास एक व्यक्ति तेंदुए की खाल रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है.
पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम मौके पर टीम भेजी थी. पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुआ देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पकड़कर पूछताछ की गई. युवक के पास से तेंदुए की खाल बरामद की गई है. नगरी थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि युवक से तेंदुए की खाल बरामद कर आगे की जांच की जा रही है. ग्राम रतावा निवासी कुम्भलल नेताम को नगरी पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है.