धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर वार्डों के परिसीमन की तैयारियां जिले में शुरू हो गई हैं. नगर निगम क्षेत्र में तकरीबन 40 वार्ड हैं, लेकिन कई वार्डों में मतदाताओं की संख्या में काफी अंतर है, जिसके कारण निर्वाचन के समय भी अधिक मतदाता संख्या होने के कारण समस्याएं आती हैं, इसलिए इस बार वार्डों के परिसीमन से वार्डों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
धमतरी में परिसीमन से बढ़ सकती है वार्डों की संख्या धमतरी निगम क्षेत्र में परिसीमन के मुद्दे पर राजनीतिक मोर्चा खुल गया है. सत्तासीन भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों को ही परिसीमन से आपत्ति है, जबकि नगर निगम ने प्रशासन परिसीमन की प्रक्रिया को सही ठहरा रहा है.
5 साल पहले हुआ था गठन
बता दें कि नगर निगम का गठन 5 साल पहले हुआ है. इसके पहले इस निकाय ने 130 साल का सफर नगर पालिका के तौर पर तय किया है. आज निगम क्षेत्र में कुल 40 वार्ड हैं, पिछली जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या करीब 90 हजार है, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में निगम में कुल 66 हजार मतदाता थे.
40 में से 27 वार्ड हो रहे हैं प्रभावित
इस परिसीमन का उद्देश्य यह है कि जनसंख्या के आधार पर सभी वार्डों में अनुपातिक समानता लेकर आना. इस वार्ड में 40 में से 27 वार्ड प्रभावित हो रहे हैं और कुल 2 हजार 708 लोग इधर से उधर हो रहे हैं, जबकि 13 वार्ड परिसीमन के दायरे से बाहर हैं. वहीं इस मामले में निगम प्रशासन ने परिसीमन की प्रक्रिया को नियम के मुताबिक होने का दावा किया है.