धमतरी: धमतरी एसडीएम, डीएसपी और निगम के अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों की काफी देर तक बहस हुई. फिर आखिर में समस्या का चर्चा से हल निकालने के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटने पर राजी हुए.
सामान्य सभा में ही किया जा सकता प्रस्ताव निरस्त:लोग चौक को कालिका माता के नाम पर रखना चाहते हैं. लेकिन निगम की सामान्य सभा में इसका नाम किसी अन्य के नाम पर कर दिया है. इसी के विरोध में वॉर्ड के लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस मामले में निगम कमिश्नर ने बताया कि "जो प्रस्ताव सामान्य सभा में पास होता है. वो निरस्त भी सामान्य सभा में ही किया जा सकता है."
वार्डवासियों का चक्काजाम:धमतरी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, महंत घासीदास वार्ड, मकेश्वर वार्ड में कालिका चौक के नामकरण को लेकर वार्ड के लोग सड़क पर उतर गए हैं. उन्होंने नगर निगम के विरुद्ध एक दिन पहले चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया था. वार्ड के लोगों की उनकी जनभावना का कोई ख्याल नहीं रखे जाने को देखते हुए. तीनों वार्ड के लोगों ने चक्का जाम किया. सभी लोग कालिका मंदिर में एकत्र होकर मां कालिका की पूजा अर्चना कर कालिका मैया के जयकारे के नारे लगाने लगे.