छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सांसद चुन्नीलाल साहू का कांग्रेस पर पलटवार, कहा किसानों को भ्रमित करने का प्रयास - सांसद चुन्नीलाल साहू धमतरी

सांसद चुन्नीलाल साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृषि कानून के समर्थन में धमतरी के किसानों को इसके फायदे बताए. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को भी घेरने का प्रयास किया.

krishi kanoon
कृषि कानून

By

Published : Oct 6, 2020, 8:09 PM IST

धमतरी : कृषि कानून पर विरोधी दलों ने देशव्यापी प्रदर्शन के बीच अब भाजपा के सांसदों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इसी सिलसिले में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू धमतरी पहुंचे. इस दौरान वे मीडिया से रू-ब-रू हुए. सांसद ने सरकार की तरफ से भरोसा दिलाया कि यह कृषि कानून किसानों की आय तो बढ़ाएंगे ही, साथ ही इससे कृषि क्षेत्र में बड़ा निवेश भी आएगा.

सांसद चुन्नीलाल साहू का कांग्रेस पर पलटवार
सांसद ने बताया कि पहले से चली आ रहीरेग की परंपराको अब सरकार कानूनी रूप दे रही है. खासतौर पर धमतरी जैसे इलाकों में जहां धान का बंपर उत्पादन होता है, वहां के किसानों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा. समर्थन मूल्य में 15 क्विंटल धान बेचने के बाद भी भारी मात्रा में धान किसान के पास बच जाता है, ऐसे में इस कानून से अब उस धान की अच्छी कीमत किसानों को मिल सकेगी.

पढ़ें :बलरामपुर: कोरोना से फीका पड़ा दुर्गा उत्सव, मूर्ति नहीं बिकने से मूर्तिकार परेशान

राज्य सरकार को बहानाबाजी बंद करना चाहिए

सांसद चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस के विरोध पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'जो कांग्रेस विश्वनाथन आयोग की सिफारिश लागू करना चाहती थी, वहीं कांग्रेस अब इस कानून का विरोध कर कर रही है. कांग्रेस किसानों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें कांग्रेस कभी सफल नहीं हो पाएगी. चुन्नीलाल साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार को घेरते हुए प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की मांग की है'. उन्होंने कहा कि, 'जब केंद्र सरकार 60 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने के लिए पैसा भेज दिया है और राज्य सरकार से डेढ़ गुना चावल खरीद रही है, तो राज्य सरकार को बहानाबाजी बंद कर देना चाहिए'.

कांग्रेस बरगलाने का काम कर रही
बहरहाल सांसद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि, 'उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए झूठ बोलकर किसानों को कांग्रेस बरगलाने का काम कर रही है'. उन्होंने यह भी कहा कि, 'बीजेपी आने वाले दिनों में इस बिल की जानकारी प्रत्येक किसानों तक पहुंचाएगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details