छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: बहू की हत्या के आरोपी ससुर ने लगाई फांसी, सलाखों के पीछे पहुंची सास - गर्भवती बहू की धमतरी में हत्या

धमतरी के सिलघट गांव में 25 जून को एक गर्भवती महिला की हत्या हुई थी. पुलिस मे हत्या के आरोप में सास को गिरफ्तार किया है, जबकी आरोपी ससुर ने फांसी लगा ली है.

killing pregnant daughter in law at dhamtari
गर्भवती बहू की हत्या के आरोप में सास गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2020, 4:57 PM IST

धमतरी: भखारा क्षेत्र के सिलघट गांव में बहू की हत्या के आरोप में पुलिस ने सास को गिरफ्तार किया है. सास और ससुर दोनों पर हत्या का आरोप है, लेकिन ससुर ने गिरफ्तारी से पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बहू की हत्या 25 जून को गला दबाकर की गई थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. फिलहाल मृतक महिला की सास को जेल भेज दिया है.

गर्भवती बहू की हत्या

भखारा थाना क्षेत्र के सिलघट गांव में घर के कमरे में एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. महिला 9 महीने की गर्भवती थी. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम के दौरान खुलासा हुआ कि, महिला की हत्या गला घोटकर की गई है. इसके साथ ही पुलिस को सूचना मिली की महिला के ससुर ने घर की बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शक के आधार पर सास को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ.

पढ़ें: SPECIAL: प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की हालत खस्ता, वेतन नहीं मिलने से लगातार बढ़ रही परेशानी

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि महिला जया बाई निषाद नंदनवन रायपुर की रहने वाली थी. लगभग साल भर पहले उसकी शादी ग्राम सिलघट में हुई थी. शादी के दौरान परिवार ने गांव में लोगों से उधार लिया था. जिसे चुकाने के लिए अक्सर बहू पर सास-ससुर अमृतबाई निषाद और रामचंद्र निषाद अपने गहने बेचने का दबाव बनाते थे. परिवार में इस बात को लेकर लगातार कलह होती थी. एक बार पति ने जया मायके से रुपये लाकर उधार चुकाया था. लेकिन 25 जून को विवाद अधिक बढ़ गया. सास-ससुर ने मिलकर पैंट से बहू का गला घोट दिया. पुलिस की कार्रवाई चल ही रही थी इसी दौरान आरोपी ससुर ने पकड़े जाने के डर से फांसी लगा ली. इसके अलावा मृतका के पति ने भी अपने मां-बाप पर हत्या का शक जताया था. पुलिस ने आरोपी सास के पास से बहू के गहने बरामद किए हैं. फिलहाल सास को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details