छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

150 से ज्यादा ग्रामीण वायरल और 100 से ज्यादा डायरिया से पीड़ित - viral fever ke patient

धमतरी जिले में 150 से अधिक मरीज वायरल फीवर से पीड़ित मिले हैं, इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य टीम को तुरंत शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं.

शिविर लगाकर वायरल फीवर से पीड़ित मरीज का इलाज करते डॉक्टर

By

Published : Sep 7, 2019, 2:58 PM IST

धमतरी: जिले में बारिश के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में वायरल फीवर कहर बनकर टूट रहा है. वनाचंल इलाके के करीब तीन गांवों में 150 से अधिक लोग वायरल फीवर से पीड़ित बताये जा रहे हैं. लगभग हर घर में एक से दो लोग वायरल फीवर की चपेट में बताये जा रहे हैं. ग्रामीण अंचलों में लोग बीते 15 दिनों से वायरल फीवर से जूझ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं थी.

हालांकि बाद में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया है. मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने स्वास्थ्य टीम को तुरंत शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं.

150 लोग वायरल फीवर से पीड़ित
धमतरी जिले के नगरी तहसील के आमगांव, बहीगांव और बिरनासिल्ली में डायरिया फैलने की भी खबर थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच करने पहुंचा था. जिसमें 150 लोग वायरल फीवर से प्रभावित मिले. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 23 लोगों के ब्लड सैंपल भी लिए हैं, इसमें 18 लोगों के आरडी किट बनाए गए हैं.

डायरिया की चपेट में 100 से लोग
कुछ दिन पहले गांव के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी कि गांव में डायरिया से 100 से ज्यादा लोग बीमार हैं और बारिश होने के कारण इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसके बाद डॉक्टरों ने आमगांव, बहीगांव और बिरनासिल्ली में अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाया था.

मजबूरी में पी रहे हैं गंदा पानी
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के हैंडपंपों में लाल पानी आ रहा है. जिसे वे लोग मजबूरी में पी रहे हैं. गांव में सफाई भी नहीं हो रही है. जिसके कारण लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बीते 15 दिनों से 100 से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित हैं. जिन्हें सही इलाज भी नहीं मिल रहा है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details