छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari news: बंदर बना सड़क हादसे की वजह, दो अलग अलग घटनाओं में एक की मौत दो घायल

धमतरी में बंदर के छलांग लगाने से शुक्रवार को दो सड़क हादसे हुए हैं. पहले हादसों में एक नर्स की मौत हो गई है. जबकि दूसरी दूसरी घटना में शिक्षक दंपत्ति की बाइक पर बंदर कूद गया. घायल पती पत्नी का इलाज जारी है.

Monkey became cause of road accident
बंदर की वजह से धमतरी में हुए दो सड़क हादसे

By

Published : May 12, 2023, 10:33 PM IST

बंदर की वजह से धमतरी में हुए दो सड़क हादसे

धमतरी:जिले में बंदर की छलांग की वजह से दो सड़क हादसे हुए हैं.हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हैं. जिनका इलाज जारी है. पहली घटना भखारा थाना क्षेत्र के डोमा गांव की है. जब बाइक सवार शिक्षक दंपत्ति सड़क से गुजर रहे थे. तभी एक बंदर ने अचानक सामने छलांग लगा दिया. जिस वजह से बाइक बेकाबू होकर गिर पड़ी और पति पत्नी घायल हो गए. दोनों घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि घायल महिला को गभींर चोट आई है. वहीं दूसरी घटना धमतरी में एनएच 30 पर कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जब एक नर्स अपने स्कूटर से आ रही थी, तभी उसकी गाड़ी के सामने एक बंदर अचानक कूद गया. नर्स स्कूटर सहित सड़क पर गिर पड़ी. गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह है पहली घटना:ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र बंदरों की वजह से हर कोई परेशान है. दुपहिया वाहन में सफर के दौरान अचानक बंदर के आ जाने से हादसे भी हो जाते हैं. ऐसे ही शुक्रवार को दो हादसे हुए हैं. हटकेसर निवासी सुनीता प्रकाश जो कि गोपालपुरी सब सेंटर में नर्स के पद पर पदस्थ है. शुक्रवार दोपहर वह अपने स्कूटी से घर वापस लौट रही थी. तभी रायपुर रोड में दीपक मार्बल के पास अचानक बंदर वाहन में कूद गया, जिससे नर्स सड़क पर गिर गई और उसके सिर पर गंभीर चोट आई. नर्स को तत्काल 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. नर्स डे पर हादसे में नर्स की मौत से स्वास्थ विभाग में शोक की लहर दौड़ गई.

"स्कूटी में अचानक बंदर आ जाने की वजह से महिला गिर गई. गिरने की वजह से सिर पर गंभीर चोट थी. अगर नर्स हेलमेट लगाई होती तो जान बच सकती थी."-डॉ राजेश सूर्यवंशी

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें:

यह है दूसरी घटना:इसी तरह सुबह शहर में एक और घटना हुई, जिसमें शिक्षक दंपत्ति घायल हो गए. रामसागर पारा के रहने वाले धीरज दीवान और उनकी पत्नी योगिता दीवान जो सिहाद में शिक्षक हैं. अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए धीरज रामपुर जा रहे थे. तभी डोमा और कुरमातराई के बीच अचानक एक बंदर उनके बाईक के ऊपर कूद गया. जिसकी वजह से दोनों गिर गए. पती के दोनों हाथ और पैर में चोट आई है. वहीं पत्नी के सिर पर गंभीर चोट आई है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details